गुरूवार, 22 जुलाई 2021। जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल गुरूवार को अध्यक्ष श्री एन.के. जैन के नेतृत्व में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जोधपुर के नये क्षेत्रिय भविष्य निधि आयुक्त शांतनु बंद्योपाध्याय से उनके कार्यालय में मिला और उनका भव्य स्वागत किया।
जेआईए अध्यक्ष एन.के.जैन ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में जेआईए निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बाहेती, सहसचिव अनुराग लोहिया एवं कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव शामिल थे। सभी ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया और बधाई दी। तत्पश्चात् उनके साथ उद्योग संबंधी समस्याओं पर चर्चा करते हुए बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट पिछले काफी समय से तकनीकी खामी के चलते ठप पड़ी है यह वेबसाइट कभी बहुत धीरे चलती है और कभी-कभी तो चलती ही नहीं है इससे नियोक्ता अपने-अपने उद्योगो में कार्यरत श्रमिको के डेटा अपलोड करने में सक्षम नहीं होते है जिससे उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट को शीघ्र अतिशीघ्र सुचारू किया जाए। इस अवसर पर क्षेत्रिय भविष्य निधि आयुक्त शांतनु बंद्योपाध्याय ने कहा कि सभी उद्यमियों से हमारा निवेदन है कि आप सभी स्वेच्छा से नियमो का पालन करे तथा इसके साथ ही उन्होनें उद्योगों को अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।