मंगलवार, 01 फरवरी 2022। जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को अध्यक्ष श्री एन.के. जैन के नेतृत्व में जोधपुर के नवनियुक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आईएएस श्री हिमांशु गुप्ता से उनके कार्यालय में मिला और उनका स्वागत किया।
जेआईए अध्यक्ष श्री एन.के. जैन ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक कुमार संचेती, सचिव सी.एस. मंत्री, सहसचिव अनुराग लोहिया, श्रुति जैन सहित कई उद्यमी शामिल थे। सभी उद्यमियों ने सर्वप्रथम जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आईएएस श्री हिमांशु गुप्ता का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। तदोपरांत जिला कलेक्टर ने उद्यमियों के साथ जोधपुर के औद्योगिक वातावरण, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, जोधपुर के बोरानाड़ा में प्रस्तावित मेडिकल डिवाइस पार्क एवं उद्यमियों की औद्योगिक समस्याओं पर चर्चा की तथा उद्यमियों ने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आईएएस श्री हिमांशु गुप्ता के नेतृप्व में जोधपुर का चहुंमुखी विकास होगा।