शनिवार, 02 अक्टूबर 2021। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शनिवार, दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन हाल में किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय रेलवे, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री माननीय श्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और वैक्सीनेशन कैंप का अवलोकन किया।
जेआईए सभागार में पदाधिकारियों द्वारा केन्द्रीय रेलवे, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री माननीय श्री अश्विनी वैष्णव के रेल मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद पहली बार जोधपुर पधारने पर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा उनको प्रतिवेदन भी दिये गये। माननीय मंत्री जी ने उनको आश्वासन दिया कि भविष्य में जोधपुर के दो दिवसीय दौरे पर आपको पर्याप्त समय दूंगा।
अध्यक्ष एन.के.जैन ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा दिये गये प्रतिवेदन में मंत्री महोदय से आदर्श रेल स्टेशन योजना, रेलवे वर्कशॉप का विस्तार, आधुनिकीकरण एवं कारखाने के रूप में क्रमोन्नति, रेल कौशल विकास योजना का क्रियान्वयन व विस्तार, राज्य के सर्वागींण विकास व पर्यटन को बढ़ाने, बाड़मेर स्थित गडरा रोड़ पर स्थित शहीद स्मारक का विस्तार करने, भगत की कोठी स्थित कॉनकोर का स्थानान्तरण व आधुनिकीकरण करने, क्विक लाइम व कंटेनर में ट्रान्सपोर्ट की अनुमति देने संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
इसके साथ ही उद्यमियों द्वारा मंत्री महोदय से केन्द्र सरकार की दो महत्वपूर्ण योजना मेडिकल डिवाइस पार्क एवं मेगा टेक्सटाईल्स पार्क को भी जोधपुर में स्थापित करवाने का निवेदन किया गया है।
सचिव सी.एस.मंत्री ने बताया कि कोरोना प्रबंधन से लेकर कोविड वैक्सीनेशन में भी जोधपुर जिला अपने द्वारा किए गए नवाचारों के चलते प्रदेश भर में अपनी मिसाल पेश कर चुका है। इसी कडी में जिला प्रशासन द्वारा संचालित मेगा वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 18+ आयु वर्ष एवं 45+ आयु वर्ष के पुरुष एवं महिलाओं के लिए कोविशिल्ड (Covishield Vaccine) की प्रथम व द्वितीय खुराक/डोज लगवाने के लिए इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
सहसचिव अनुराग लोहिया ने बताया इस वैक्सीनेशन कैंप में औद्योगिक इकाईयों के मालिकों, कर्मचारियों, श्रमिकों एवं उनके परिजनों तथा आमजन सहित लगभग 125 पुरूष एवं महिलाओं ने टीका लगाया। कैंप में वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों को रचना डिटर्जेंट, पंकज कन्फेक्शनरी एवं जलानी एंटरप्राइजेज की ओर से विशेष उपहार भी दिया गया। कैंप का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया। कैंप में वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाने वाले व्यक्तियों के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन सुविधा भी रखी गयी।
रक्षक फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं जेआईए कार्याकारिणी सदस्य राहुल धूत ने टीकाकरण टीम के सभी डॉक्टरों व स्टाफ आभार व्यक्त किया व वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर पाली लोकसभा सांसद पी.पी. चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, जेआईए के पूर्व अध्यक्ष किशनलाल गर्ग, डॉ. जी.सी. कोठारी, अशोक कुमार संचेती, एस.एन. भार्गव, दामोदर दास लोहिया, आशाराम धूत एवं निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बाहेती उपाध्यक्ष अमित मेहता, कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव कार्यकारिणी सदस्य अरूण जैसलमेरिया, डॉ. भरत दिनेश, ब्रजमोहन पुरोहित, विकास सुराणा, अंकूर अग्रवाल एवं राजेश जीरावला सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।