बुधवार, 30 सितम्बर 2021। जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की 64वीं वार्षिक साधारण सभा बुधवार, दिनांक 29 सितम्बर 2021 को इस्कॉन सर्जिकल्स लिमिटेड के निदेशक व समाजसेवी श्री एस.एल.जैन की अध्यक्षता में जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित की गई।
वार्षिक साधारण सभा का शुभारम्भ जेआईए पदाधिकारियों ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रारम्भ में अध्यक्ष एन.के.जैन ने उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 11 जनवरी 1958 को स्थापित, पश्चिमी राजस्थान के महत्वपूर्ण औद्योगिक संघठन ‘जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की 64वीं वार्षिक साधारण सभा में आप सभी सम्मानित सदस्यों वरिष्ठ उद्यमियों, पूर्व अध्यक्ष गणों,ं एवं यहाँ उपस्थित सभी बन्धुओं का मेरी व मेरी कार्यकारिणी की तरफ से हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन और वर्ष भर मिले आपके पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन के लिये आभार।
उन्होंने चलचित्र के माध्यम से वर्ष भर में आयोजित कार्यक्रमों जैसे पर्यावरण, प्रदूषण व औद्यौगिक स्वच्छता के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण अभियान एवं जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर व आई.आई.टी के सहयोग से जोधपुर के पर्यावरण प्रदूषण और अपशिष्ट जल प्रबंधन पर आयोजित संगोष्ठी आदि की कुछ झलकियां प्रस्तुत की।
इसके साथ ही उन्होंने वर्ष भर में एसोसिएशन द्वारा सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए जिला प्रशासन व उनके अधीनस्थ अस्पतालो को 15-20 हजार फेस मास्क भेंट किये गये, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के लिये डिस्टिल्ड वाटर की बोतले, अति आधुनिक ऑक्सीजन जनरेटर, स्ट्रेचर, एरोसोल बॉक्स इत्यादि देने के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त एसोसिएशन द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में 400 लोगों को टीके लगवाये गये तथा रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया गया एवं थैलेसीमिया रोग से ग्रसित 5 बच्चो को एक वर्ष के लिये एसोसिएशन द्वारा गोद भी लिया गया है।
एन.के.जैन बतया कि दिनांक 5 सितम्बर 2021 को आपकी एसोसिएशन व जेसीकेसीआई-आईआईटी के बीच एक एमओयू साइन किया गया है। इस एमओयू के तहत हमारे उद्योगां की समस्याओं के निदान, उत्पादकता में वृद्वि के वैज्ञानिक तरीके, गुणवत्ता वृद्वि, रिसर्च व इनोवेशन के लिये आईआईटी जोधपुर अपना पूर्ण सहयोग देगा।
जोधपुर में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना हो इसके लिये आपकी एसोसिएशन ने लम्बे समय से भरसक प्रयास किये। इसके साथ ही समय-समय पर एसोसिएशन ने जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर एवं आई.आई.टी के साथ मिलकर केन्द्र एवं राज्य सरकार के जन प्रतिनिधियो के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किये। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि केन्द्रीय स्तर पर हमारे जन प्रतिनिधी व जोधपुर के सभी संगठनों के सामूहिक प्रयास से हम केन्द्र सरकार से इस योजना की पात्रता प्राप्त करने में सफल होंगे।
उसके पश्चात् सचिव सी.एस. मंत्री ने कार्यसूची अनुसार गत वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही का अनुमोदन कराया तथा एसोसिएशन द्वारा वर्ष भर के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों व औद्योगिक विकास के कार्यों की जानकारी देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन (2020-21) व अन्य अनुमोदन करवाये।
इस अवसर पर एसोसिएशन के नये संरक्षक सदस्य मैसर्स उमा पॅालिमर्स लिमिटेड के श्री श्रीपाल राज जी लोढा और मैसर्स इस्कॉन सर्जिकल लिमिटेड के श्री एस.एल.जैन का व आजीवन सदस्य मैसर्स पूप्षा इन्टरनेशनल के विवेक भंसाली जेआईए के पूर्व अध्यक्षों द्वारा अभिनन्दन किया गया। इसके साथ ही एसोसिएशन द्वारा वर्ष 2020-21 के कार्यक्रमों के सर्वश्रेष्ठ आयोजनों के समन्वयक श्री अनुराग लोहिया एवं कार्यकारिणी के उत्कृष्ट सदस्य श्री अंकुर अग्रवाल व राहूल धूत का सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया।
कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव ने वर्ष 2020-21 के वित्तीय विवरणों (लेखा) का अनुमोदन सदन से पास करवाया।
कार्यक्रम का संचालन सह-सचिव अनुराग लोहिया ने किया एवं इस अवसर पर एन.के. जैन ,सी.एस.मंत्री, एस.एल.जैन अमित मेहता, सोनू भार्गव मंचासीन थे।
सदन ने जेआईए की कार्यकारिणी द्वारा वर्षभर किये गये उत्कृष्ठ कायों के लिये खडे होकर करतल ध्वनी से अभिनन्दन व आभार व्यक्त किया।
कार्यकारिणी सदस्य अंकूर अग्रवाल ने वार्षिक साधारण सभा में पधारे सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया एव साथ ही उन सभी का आभार प्रकट किया जिन्होंने पूरे वर्षभर एसोसिएशन का सहयोग किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश भंसाली जेआईए के पूर्व अध्यक्ष किशन लाल गर्ग, जितेन्द्र माहेश्वरी, डॉ.जी.सी. कोठारी, शिवरतन मानधना, अशोक कुमार संचेती,डी.डी.लोहिया,आशाराम धूत,प्रकाश जीरावला, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बाहेती, कार्यकारिणी सदस्य रामकिशोर विश्नोई, बृज मोहन पुरोहित,सरदाराम सूथार, अरविन्द कालानी, मयूर माहेवरी, राहुल धूत, विनोद आर्चाय, शिव सोनी, मृदुल सालेचा, अलंकृत डागा, राजेश जिरावला, अणूतोष संचेती, माधव लोहिया व पूर्व माहपौर घनश्याम ओझा, नगर निमग दक्षिण महापौर सुश्री वनिता सेठ, रीको, जिला उद्योग केन्द्र,के अधिकारीगण सहित अनेक उद्यमी मौजूद थे।