बुधवार, 23 फरवरी 2022। जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.के.जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के नये प्रबंध निदेशक श्री प्रमोद टाक से उनके कक्ष में मिला और उनका भव्य स्वागत किया।
जेआईए अध्यक्ष एन.के.जैन ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में जोधपुर पाली रोड़ इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष सुपारस राज लोढ़ा, जेआईए उपाध्यक्ष अमित मेहता, सचिव सी.एस.मंत्री, सहसचिव अनुराग लोहिया एवं कार्यकारिणी सदस्य अरूण जैसलमेरिया शामिल थे। सभी ने उनका माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक का पदभार संभालने पर उन्हें बधाई दी। इसके बाद उन्होंने एमडी प्रमोद टाक के साथ विद्युत संबंधी समस्याओं पर चर्चा की और उनके शीघ्र निराकरण की आशा व्यक्त की। श्री प्रमोद टाक ने भी उद्योगों को भरपूर सहयोग देने का वादा किया। सचिव सी.एस.मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर एमडी श्री प्रमोद टाक को एसोसिएशन सभागार में उद्यमियों के साथ डाइरेक्ट इंटरेक्शन हेतु आमंत्रित किया गया, जिस पर उन्होंने निकट भविष्य में उद्यमियों के साथ सीधे संवाद हेतु सहमति प्रदान की।