मंगलवार, 30 अगस्त 2022। जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्यमियों ने अध्यक्ष एन.के.जैन के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित 73वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव के दौरान समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत की उपस्थिति में पौधारोपण किया।

अध्यक्ष एन.के.जैन ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत और माननीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, राजस्थान सरकार श्री हेमाराम जी चौधरी के आवाहन पर एसोसिएशन के उद्यमियों द्वारा 73वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव में पौधारोपण किया गया।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एवं जोधपुर शहर को हरा भरा बनाने के लिए जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा जोधपुर के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में सघन पौधारोपण अभियान चलाकर अब तक हजारों पौधे लगाये जा चुके है और एसोसिएशन ने इन पौधों के संरक्षण का जिम्मा भी उठाया है। एसोसिएशन द्वारा आने वाले दिनों में भी इस अभियान को जारी रखते हुए जोधपुर के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण किया जाएगा।

उन्होंने जोधपुर की जनता को संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आओ मिलकर पेड़ लगाए, इस धरती को हरा भरा बनाए। खुली हवा में लें सांसें, बीमारी को दूर भगाएं। आइए; इस अवसर पर हम सब मिलकर भावी पीढ़ियों के लिए वातावरण को प्रदुषण मुक्त करके, अपने आस पास सफाई रखने एवं धरती को सुंदर बनाने का संकल्प ले। क्योंकि पर्यावरण पर है सबका हक, इसलिए इसकी रक्षा भी है सबका कर्तव्य। अब सोचिए मत उठिये और अपने आस पास, या नजदीक गौशाला या खुले मैदान में अपने बुजुर्गो की याद में ही एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसके संरक्षण का संकल्प अवश्य ले।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.के.जैन के साथ जिला उद्योग एवं वाणिल्य केन्द्र  के महाप्रबंधक एस.एल. पालीवाल, जेआईए सहसचिव अनुराग लोहिया, राजेश जीरावला, सुपारस राज लोढ़ा सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Us Now