जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने शनिवार को पूर्व मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव शर्मा को उनके स्थानान्तरण पर भावभीनी विदाई दी। एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पूर्व डीआरएम श्री राजीव शर्मा से रेल निवास में मिला तथा उन्हें साफा व मालाएं पहना कर उनके द्वारा दी गई सेवाओं के लिए आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष श्री डी. डी. लोहिया, उपाध्यक्ष श्री रमेश गांधी, सचिव श्री ओमप्रकाश लोहिया, कोषाध्यक्ष श्री विमल सुराणा, कार्यकारिणी सदस्य श्री सी. एस. मंत्री, श्री गिरिश सोनी, श्री विनोद आचार्य व श्री अरुण जैसलमेरिया शामिल थे।
जेआईए सचिव श्री ओमप्रकाश लोहिया ने बताया कि पूर्व डीआरएम श्री शर्मा के दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान जोधपुरवासियों को रेलवे से जुड़ी अनेक सौगातें मिली है तथा जिस प्रकार उन्होंने सच्चे मन व स्वप्रेरणा से यात्रियों की सुविधा व उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु निर्णय लिए व प्रयास किए, उससे जोधपुर की जनता से उनका एक अनूठा संबंध स्थापित हो गया हैं। श्री राजीव शर्मा जोधपुर के सबसे लोकप्रिय डीआरएम रहे है। उन्होंने समय-समय पर उद्यमियों व आमजन के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानी व सुझाव प्राप्त कर सुधार हेतु तत्काल निर्णय लिए, जिसके लिए उनकी चहुंओर सराहना हो रही है। श्री शर्मा के प्रयासों से जोधपुर में आॅन काॅल/एसएमएस व्हील चेयर बुकिंग सुविधा, तत्काल टिकट हेतु ई-टोकन सुविधा, जोधपुर रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर, बेटरी ऑपरेटेड कार्ट सुविधा, सेल्फ लाॅकेबल लाॅकर्स सुविधा, लाइव ट्रेन स्टेटस, लगेज ट्राॅली सुविधा सहित अनेकों सुविधाएं यात्रियों को प्राप्त हुई। इसके अलावा माल परिवहन व यात्री सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए भी उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए। उनके प्रयासों से अनेक वर्षों बाद भारत के रेलमंत्री जोधपुर पधारें, जो कि जोधपुर वासियों के लिए बेहद गौरव का क्षण था। 
एसोसिएशन ने श्री शर्मा द्वारा गोटन व जालोर रेलवे स्टेशन पर रेक लोडिंग सुविधा शुरु करने तथा कोलकाता व आन्ध्रप्रदेश के गुंटुर के लिए कोनकोर द्वारा डोमेस्टिक कंटेनर सुविधा शुरु कर स्थानीय उद्योगों के विस्तार में सहयोग करने के लिए उनका आभार जताया।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Us Now