गुरूवार, 23 सितम्बर 2021। राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार की अनूठी पहल “मिशन निर्यातक बनो“ प्रारंभ की गई है। जिसके तहत मिशन निर्यातक बनो शिविर का जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार भवन में दिनांक 23.09.2021 को आयोजन किया गया। इस मिशन के माध्यम से उद्यमी एवम व्यापारियों को निर्यात करने हेतु प्रोत्साहित कर प्रथम कन्साइनमेंट तक पहुंचने का सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा आजादी की 75वी वर्षगाठ के उपलक्ष में “आजादी का अमृत महोत्सव“ मनाया जा रहा है। जिस हेतु सम्पूर्ण देश में दिनांक 20.09.2021 से 26.09.2021 तक “वाणिज्य सप्ताह “ आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए जेआईए के अध्यक्ष एन.के. जैन ने बताया की उद्योग विभाग द्वारा आपके द्वार पर आकर उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है जो सरकार का अनूठा प्रयास है।
संयुक्त निदेशक उद्योग एस.एल.पालीवाल ने मिशन निर्यातक बनों कार्यक्रम के तहत आयात निर्यात कोड़ के संबंध में जानकारी दी और वाणिज्य सप्ताह के बारे में उद्यमियों को अवगत करावाया, साथ ही आयाज निर्यात कोड़ अधिक से अधिक उद्यमियों के पास उपलब्ध हो जिससे निर्यात को बढावा मिला।
जिला एवम वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक श्री एस एल पालीवाल द्वारा बताया गया की राज्य सरकार मिशन निर्यातक बनो के माध्यम से संभावित निर्यातकों को आयात निर्यात प्रोत्साहन हेतु प्रयासरत है। राज्य के उद्यमियों एवम व्यापारियों को निर्यात हेतु सम्पूर्ण हैंडहोल्डिंग सपोर्ट दिया जायेगा। जिला उद्योग एवम वाणिज्य केंद्र की सहायक निदेशक श्रीमती पूजा मेहरा सुराना द्वारा पॉवर पोईट पर्जन्टेशन के माध्यम से विभागीय योजनाएं यथा नवीन संशोधन के साथ मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 MSME Ordinance Act, राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद्, राजस्थान सुक्ष्म एवम लघु उद्योग सुविधा परिषद की विस्तृत जानकारी दी गई। है।
रीको लि जोधपुर के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजय झा द्वारा अवगत कराया गया की जिले के प्रत्येक उपखंड में नवीन औद्यौगिक क्षेत्र की स्थापना की जा रहे है जिससे उद्योगीकरण की राह आसान हो सके एवम नए उद्योग स्थापित हो सके।
जेआईए के सहसचिव अनुराग लोहिया ने बताया की आप मात्र 500 रूपये की फीस देकर आयात-निर्यात कोड़ प्राप्त कर सकते है, साथ ही सुक्ष्म एवम लघु उद्योगों को विक्रय किए गए सामान हेतु पेमेंट प्रोटेक्शन प्रदान करने हेतु राजस्थान सुक्ष्म एवम लघु उद्योग सुविधा परिषद का गठन किया गया जो उद्यमियों के लिये महत्वपूर्ण कदम है।
जेआईए के कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव ने सभी अधिकारियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
जेआईए के कार्यकारिणी सदस्य राहूल धूत ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर जेआईए कार्यकारिणी सदस्य अरूण जैसलमेरिया एवं जिला अद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर विभाग के उद्योग निरीक्षक ओमप्रकाश चौधरी, उद्योग प्रसार अधिकारी जीताराम चौधरी, कनिष्ठ सहायक करण सिंह, रवि कुमार सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।